भाषा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


भाषा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. मध्यकालीन अरबी तथा फारसी साहित्य में भारत की भाषाओं के लिए किस शब्द
का प्रयोग मिलता है ?

(A) रेख्ता
(B) दूहा
(C) जबान
(D) हिन्दी
उत्तर- (C)

2. 'खालिकबारी' किसकी रचना है?
(A) खालिक खलक
(B) रहीम
(C) अमीर खुसरो
(D) अकबर
उत्तर- (C)

3. खड़ी बोली हिन्दी में सर्वप्रथम रचना करने वाले कवि का नाम है।
(A) जायसी
(B) खुसरो
(C) विद्यापति
(D)भारतेन्दु
उत्तर- (B)

4. हिन्दी के उद्भव का सही क्रम हैं।
(A) पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, अवहट्ठ
(B) प्राकृत, पालि, अवहट्ठ, अपभ्रंश
(C) अपभ्रंश, प्राकृत, अवहट्ठ, पालि
(D) अवहट्ठ, प्राकृत, पालि, अपभ्रंश
उत्तर- (A)

5. अपभ्रंश को 'पुरानी हिन्दी' किसने कहा था?
(A) ग्रियर्सन
(B) श्यामसुन्दर दास
(C) चन्द्रधर शर्मा 'गुलेरी'
(D) भारतेन्दु
उत्तर- (C)

6. साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिन्दी किसने कहा था ?
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) शिवसिंह सेंगर
(D) राहुल सांकृत्यायन
उत्तर- (A)

7. अपभ्रंश की उत्तरकालीन अवस्था का नाम है।
(A) पालि
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) अवहट्ठ
उत्तर- (D)

8. शौरसेनी अपभ्रंश से किस उपभाषा का विकास हुआ?
(A) बिहारी
(B) राजस्थानी
(C) बांग्ला
(D) पंजाबी
उत्तर- (B)

9. अपभ्रंश और पुरानी हिन्दी के मध्य का समय कहा जाता है।
(A) उत्कर्ष काल
(B) अवसान काल
(C) संक्रान्ति काल
(D) प्राकृत काल
उत्तर- (C)

10. चन्द्रधर शर्मा 'गुलेरी' ने किसको पुरानी हिन्दी का प्रथम कवि माना है?
(A) सरहपाद
(B) स्वयंभू
(C) राजामुंज
(D) पुष्पदन्त
उत्तर- (C)

11. अपभ्रंश को 'प्राकृताभास' हिन्दी किसने कहा है?
(A) चन्द्रधर शर्मा 'गुलेरी'
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) हजारीप्रसाद द्विवेदी
उत्तर- (C)

12. 'पंजाबी' का विकास अपभ्रंश के किस रूप से हुआ है?
(A) महाराष्ट्री
(B) मागधी
(C) ब्राचड़
(D) पैशाची
उत्तर- (D)

13. बिहारी, बांग्ला, उड़िया और असमिया भाषाओं का उद्भव किस अपभ्रंश से हुआ है?
(A) मागधी
(B) अर्द्धमागधी
(C) पैशाची
(D) शौरसेनी
उत्तर- (A)

14. अर्द्धमागधी अपभ्रंश से किसका विकास हुआ है।
(A) पश्चिमी हिन्दी
(B) पूर्वी हिन्दी
(C) मराठी
(D) गुजराती
उत्तर- (B)

15. शौरसेनी अपभ्रंश से उत्पन्न भाषाएँ हैं।
(A) ब्रजभाषा, अवधी, कुमाऊँनी और गढ़वाली
(B) पश्चिमी हिन्दी, राजस्थानी, पहाड़ी और गुजराती
(C) बिहारी, बांग्ला, उड़िया और असमिया
(D) लँहदा, पंजाबी, गुजराती और मराठी
उत्तर- (B)

16. सिन्धी भाषा का उद्भव हुआ है।
(A) ब्राचड़ अपभ्रंश से
(B) पैशाची अपभ्रंश से
(C) मागधी अपभ्रंश से
(D) शौरसेनी अपभ्रंश से
उत्तर- (A)

17. 'अवधी' का उद्भव किस अपभ्रंश से हुआ है?
(A) शौरसेनी
(B) पैशाची
(C) मागधी
(D) अर्द्धमागधी
उत्तर- (D)

18. कचहरियों में हिन्दी प्रवेश आन्दोलन का मुखपत्र किस पत्र को कहा जाता है?
(A) कविवचन सुधा
(B) समाचार सुधावर्षण
(C) हिन्दी प्रदीप
(D) भारत-मित्र
उत्तर- (D)

19. नागरी प्रचारिणी सभा का स्थापना वर्ष है।
(A) 1893 ई.
(B) 1857 ई.
(C) 1902 ई.
(D) 1917 ई.
उत्तर- (A)

20. नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में थे।
(A) शिवकुमार सिंह और बाबू श्यामसुन्दर दास
(B) रामचन्द्र शुक्ल और भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) पं. प्रतापनारायण मिश्र और बालकृष्ण भट्ट
(D) जगन्नाथ दास रत्नाकर और शिवप्रसाद गुप्त
उत्तर- (A)